Breaking News PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023:प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कोशल सम्मान योजना :

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023: टूलकिट के लिए 15000 रुपये, ट्रेनिंग के दौरान 500 रुपये भता ,PM Vikas Yojana, PM Vishwakarma Yojana, PM Vishwakarma Kaushal Samman Nithi Yojana, PM Vishwakarma Shram Yojana 2023 Benefits, Online Apply, Registration,Eligibility, Beneficiary, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest Updates ,Latest NqwsInterest Rate,पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना ,पीएम -विकास योजना , विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ,पात्रता ,लाभार्थी ,लाभ ,अधिकारिक वेबसाइट |

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023:

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023 उद्देश्य

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023 वित मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा साल 2023 में भारत का बजट प्रस्तुत किया गया ,जिसमे कई महत्वपूर्ण घोषणा की गई |उन्ही में से एक कल्याणकारी योजना सरकार के द्वारा विश्वकर्मा समुदाय के लिए 17 सितम्बर को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर लोंच करने की घोषण की गई |इस योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना रखा गया , इस योजना का उधेश्य सरकार के द्वारा कारीगर छाए किसी भी कार्य में हो ,कई बार कारीगर को उचित ट्रेनिंग नही मिल पाती है ,और लोग अनुभव की कमी के कारणउस कार्य को नही कर पते हें ,तों सरकार द्वारा उनको ट्रेनिग भी दी जाएगी और उनको पैसा भी उपलब्ध कराया जायेगा

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023 Overview

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023:की सामान्य जानकारी निम्नलिखित प्रकार से दी गई है |

योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा कौशलसम्मान योजना 2023
लागु करेगे वित मंत्री निर्मला सितारमण द्वारा
कब की बजट 2023 -2024
कब लोंच करेगे 17 सितम्बर 2023 को pm मोदी के जन्मदिन के अवसर पर
उधेश्य विश्वकर्मा योजना का विश्वकर्मा समुदाय के लोगो को ट्रेनिग और फण्ड उपलब्ध करवाना
लाभार्थी विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाले जातीय
टोल फ्री नंबर 18002677777 & 17923
वितीय खर्च 15,000 करोड़ रूपये
official websitehttps://pmvishwakarma.gov.in/
linkHome

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023 Documents

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023:के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक होंगे|

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशनकार्ड कार्ड की फोटो कॉपी
  • आवेदक का मूल निवास पत्र
  • आवेदक का जाति पत्र
  • आवेद्क का फोन नंबर
  • आवेदक की ईमेल id
  • आवेदक का पासपोट साईज फोटो
  • बैंक account पासबुक
  • आवेदक का आय पत्र

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023:Eligibility

PM Vashwakarma Kaushal Samman Yojana 2023: के लिए निम्नलिखित पात्रता होना आवश्यक होंगी|

  • इस योजना का लाभ सिर्फ भारत के नागरिको को ही मिलेगा अत इस योजना में भारत के ही नागरिक आवेदन करे |
  • इस योजना में फॉर्म भरने के लिए पर्योप्त उम्र की पात्रता भी होनी चाहिए जो कम से कम 18 वर्ष रखी गई है |
  • इसके साथ ही पिछले 5 वर्ष में केंद्र सरकार या राज्य सरकार की समान क्रेडिट आधारित योजना के तहत कोई लोन नही लिया जाना चाहिए ,जेसे की PMEJP आदि
  • सरकारी सेवा में काम कर रहे लोग और उनके परिवार के कोई भी सदस्य इस योजना के तहत पात्र नही होंगे |
  • इस योजना में विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली 140 जातियों को आवेदन क्र्नेकमोका मिलेगा 18 परिवार आधारित पारम्परिक व्यवसाय में से एक है,और ओजरो से काम करने वाले और स्वरोजगार शुरू करने वाले कारीगर शिल्पकार pm विश्वकर्मा के तहत पंजीकर्त कर सकते है |

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023 लाभ

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023:के लाभ निम्नलिखित प्रकार से दिये गये है |

  • इस योजना के तहत लाभार्थीयो को ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग के दोरान 500 रूपए भता भी दिया जायेगा |
  • आधुनिक टूलकिट के लिए 15000 रुपये दिये जायेंगे |
  • बिना गारंटी मांगे 3 लाख का लोन दिया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ विश्वकर्मा समुदाय से समन्धित सभी जातियों को जेसे सुथार,लोहार ,पंचाल , जातियों को लाभ मिलेगा |
  • इस योजना की वजह से विश्वकर्मा समुदाय के लोगो में रोजगार की दर में बदोतरी होंगी और बेरोजगार की दर कम होंगी इससे लोगो में स्वरोजगार करने को लेकर बड़ावा मिलेगा |
  • इस योजना की वजह से देश की बड़ी आबादी को फायदा होगा जो विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आती है |

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023 FAQ

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023 को किसने लागु किया ?

PM Vishwakarma Kaushak Samman Yojana 2023 वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने |

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana कब लागु की गयी ?

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की

Leave a Comment