Big Bharti,राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2023: Rajasthan School Chaprasi Bharti 2023

Rajasthan School Chaprasi Bharti 2023:( राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2023 ): राजस्थान शिक्षा विभाग ने स्कूल में चपरासी के पदों के लिए 18000+ पदों पर न्यू भर्ती की अधिसूचना जारी की गयी है | हम इस आर्टिकल के अन्दर rajasthan school peon bharti के लिए rajasthan school chaprasi bharti 2023 online form date , योग्यता और age limit की विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले है , आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |

Rajasthan School Chaprasi Bharti 2023

Rajasthan school chaprasi bharti 2023 एक नजर में

भर्ती नाम rajasthan school chaprasi bharti 2023
विभाग का नाम राजस्थान शिक्षा विभाग
कुल पद 18000+
application mode ऑनलाइन
job location Rajasthan
form start coming soon
Last date coming soon
केटेगरी sarkari jobs
श्रेणी चर्तुथ श्रेणी भर्ती
officile website rpsc.rajasthan.gov.in
home visit
join whatsapp groupjoin
join teligram groupjoin

Rajasthan School Chaprasi Bharti 2023 Age Limit

राजस्थान स्कूल चपरासी चर्तुथ श्रेणी की इस भर्ती में जो अभ्यर्थी 18 वर्ष से उपर 40 वर्ष के मध्य की श्रेणी में आता है वह इस के लिए फॉर्म भर सकता है ।

राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

Rajasthan School Chaprasi Bharti 2023 Education Qualification

राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यह मान्यता पहले 5वी कक्षा ही थी इस वर्ष इसके लिए 8वी उत्तीर्ण अभियर्थी फॉर्म भर सकते है।

राजस्थान स्कूल चपरासी के कार्य एवम भूमिका

स्कूल चपरासी अनिवार्य रूप से परिचारक या सहायक कर्मचारी हैं जो स्कूलों के सुचारू कामकाज को सुविधाजनक बनाने वाले विभिन्न कार्यों में सहायता करते हैं। स्कूल में चपरासी के निम्न मुख्य कार्य होते है।

  1. कक्षाओं एवं विद्यालय परिसरों में स्वच्छता बनाए रखना।
  2. आवश्यकतानुसार शिक्षकों और छात्रों की सहायता करना।
  3. मेल वितरित करने और रिकॉर्ड बनाए रखने जैसे प्रशासनिक कार्यों को संभालना।
  4. स्कूल की आपूर्ति का प्रबंधन करना और यह सुनिश्चित करना कि वे आसानी से उपलब्ध हों।
  5. मध्याह्न भोजन तैयार करने और परोसने में सहायता करना।
  6. स्कूल प्राधिकारियों द्वारा सौंपे गए कोई अन्य कार्य करना।

राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2023 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती में पहले इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जाता था लेकिन इस बार इस के लिए ऑफलाइन पेपर करवाया जायेगा | rajasthan school chaprasi bharti 2023 का एग्जाम पैटर्न कुछ इस तरह रहेगा।

  • Rajasthan School Chaprasi Vacancy 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन विभाग द्वारा ऑफलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।
  • Rajasthan School Chaprasi Syllabus में राजस्थान सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, रीजनिंग, कला संस्कृति, इतिहास, राजनीति, हिंदी और अंग्रेजी से सम्बन्धित विषयों से कुल 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को कुल 2:30 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • Rajasthan School Chaprasi Bharti में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंकों की negitive मार्किंग की जायेगी।

राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2023 के लिए आवेदन

rajasthan school peon bharti 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को अपनी notification के तहत पात्रता की जाँच कर लेनी है उस के बाद आप अपना फॉर्म को ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर के या sso id के माध्यम से भर सकते हो

  • सबसे पहले आप को अपनी sso id में लॉग इन कर लेना होगा ।
  • sso में अपना यूजर नाम और passward डालकर आप लॉग इन कर लेंगे ।
  • sso id के dashbord में आप को रिक्रूटमेंट का आइकॉन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • रिक्रूटमेंट में आप स्कूल चपरासी वाली भर्ती में अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आप के सामने पूरा आवेदन फॉर्म आ जायेगा जिसको पूरी सावधानी से भर लेना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भर लेने के बाद आप की निचे फाइनल सबमिट का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के सबमिट कर देना है ।
  • अब आपको अगर पेमेंट वाला वाला आप्शन दिखता है तो पेमेंट करना होगा चूकी सरकार ने अभी one टाइम रजिस्टर के लिए सिर्फ एक बार ही पेमेंट करना होता है |
  • अब आप अपने फॉर्म की प्रिंट या pdf के रूप में निकाल कर अपने पास सुरक्षित कर लेनी है ।

>>राजस्थान रोडवेज बस ड्राईवर भर्ती 2023<<

Rajasthan School Chaprasi Bharti 2023 FAQs

राजस्थान स्कूल चपरासी के आवेदन कब शुरू होंगे ?

राजस्थान शिक्षा विभाग चपरासी के लिए जल्द अधिसूचना जारी करने वाली है उस अधिसूचना में आवेदन के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान कर दी जाएगी ।

राजस्थान स्कूल चपरासी के लिए योग्यता क्या है ?

राजस्थान स्कूल चपरासी के लिए इस बार योग्यता 8 वी पास रखी जायगी और सिलेक्शन पेपर में आये नंबर के अनुसार किया जायेगा ।

Leave a Comment